[google-translator]

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद डरे टूरिस्ट! लगातार कैसिंल करा रहे टिकट

admin

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने जम्मू-कश्मीर के इस बार के रिकॉर्डतोड़ पर्यटन सीजन पर गहरा असर डाला है. हमले के बाद पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को बड़ी संख्या में बुकिंग रद्द होने की कॉल्स मिल रही हैं, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति पर खतरा मंडराने लगा है.

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के नासिर शाह ने टीओआई को बताया, “हम लगातार बुकिंग कैंसिल होने की कॉल्स रिसीव कर रहे हैं.” पर्यटन क्षेत्र के कई अधिकारियों ने कहा कि यह पहली बार है जब इतने खुले तौर पर किसी समुदाय के पर्यटकों को निशाना बनाया गया है.

कोरोना के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में आया था जबरदस्त उछाल

कोरोना महामारी के बाद से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में जबरदस्त उछाल देखा गया था. इससे एयरफेयर और होटल के किराए आसमान छूने लगे थे. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली से श्रीनगर की वापसी फ्लाइट का किराया ₹24,000 तक पहुंच गया था, जबकि सबसे सस्ती टिकट भी ₹17,000–18,000 से नीचे नहीं मिल रही थी. गुलमर्ग का खैबर होटल एक रात के ₹70,000 तक ले रहा था. श्रीनगर के फाइव-स्टार होटल्स ₹30,000 से ₹50,000 तक में बुक हो रहे थे.

लोगों के बीच सुरक्षा की चिंता

अब इस हमले के बाद उद्योग को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर की आर्थिक हालात में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस हमले के बाद से लोगों के बीच सुरक्षा की चिंता है और डर का माहौल पूरे सीज़न को प्रभावित कर सकता है.

गोवा के 50 से अधिक पर्यटक श्रीनगर में फंसे

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गोवा के 50 से अधिक पर्यटक श्रीनगर के होटलों में फंसे हुए हैं. हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें वापस लाने की कोशिशें जारी हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गोवा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि आंतकी हमले के बाद सभी आगंतुकों को पहलगाम और अन्य स्थानों से श्रीनगर के होटलों में ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि गोवा के 50 से अधिक लोग फिलहाल जम्मू-कश्मीर में हैं और सभी सुरक्षित हैं तथा उन्हें वापस लाने के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें-

Pahalgam Terror Attack: आतंकियों ने पत्नी के सामने पति के सीने में उतार दीं गोलियां, कहा-‘जाओ मोदी को बताओ’

Next Post

Pahalgam Terror Attack: वाया पाकिस्तानी एयरस्पेस सऊदी गए थे पीएम मोदी, वापसी में डायवर्ट कर दिया रूट

Pahalgam […]
pahalgam-terror-attack:-वाया-पाकिस्तानी-एयरस्पेस-सऊदी-गए-थे-पीएम-मोदी,-वापसी-में-डायवर्ट-कर-दिया-रूट
👉