[google-translator]

भारत से तनाव के बीच चीन से मदद की गुहार लगाने पहुंच गया पाकिस्तान, विदेश मंत्री ने की चीनी राजदूत स

admin

Pakistan Deputy PM Meets China Ambassador: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इसी बीच चीन के राजदूत जियांग जेडोंग ने आज (26 अप्रैल) पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री मोहम्मद इशाक डार से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने क्षेत्रीय हालात पर बातचीत की. उन्होंने भविष्य में भी एक-दूसरे से मिलकर काम करते रहने पर सहमति जताई.

ये मुलाकात ऐसे समय हुई है जब भारत ने पाकिस्तान के लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं. भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया और फिर देश से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश वापस जाने का आदेश दिया. इसके साथ ही भारत ने सख्त ऐक्शन लेते हुए अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को भी बंद करने का फैसला लिया है. भारत में पाकिस्तान के दूतावास को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. भारत के इस ऐक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है और बार-बार चेतावनी दे रहा है. तमाम देशों ने पहलगाम हमले के बाद भारत का साथ दिया है. ऐसे में पाकिस्तान अब चीन के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचा है.

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने दी गीदड़भभकी

भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक लगाई तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी काकुल पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को गीदड़भभकी दी. उन्होंने कहा, “भारत के हर हमले का जवाब देंगे.”

इससे पहले किस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि, “मैं सिंधु नदी के किनारे खड़ा होकर भारत को बताना चाहूंगा कि सिंधु हमारी है और यह हमारी ही रहेगी. या तो हमारा पानी इस नदी से बहेगा या फिर उनका खून इसमें बहेगा.”

 ये भी पढ़ें-

‘पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में सक्षम’, भारत के एक्शन से घबराए पाक सेना के जनरल असीम मुनीर का बयान

Next Post

'बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है, उसको भी...', गंगा नदी के पानी को लेकर निशिकांत दुबे ने की बड़ी डिमा

Nishikant […]
‘बांग्लादेश-भी-बड़ा-छटपट-कर-रहा-है,-उसको-भी…’,-गंगा-नदी-के-पानी-को-लेकर-निशिकांत-दुबे-ने-की-बड़ी-डिमा
👉