[google-translator]

Fact-Check: क्या सरकार ने सेना के लिए खोला बैंक खाता? सिर्फ 1 रुपए की मांगी मदद, जानें दावे का पूरा सच

admin

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. इस बीच व्हाट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने भारतीय सेना के लिए एक बैंक अकाउंट खोला है और लोगों से सेना की मदद के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की है, लेकिन प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने इसे झूठा करार दिया है.

पीआईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए वायरल मैसेज को लेकर जानकारी दी है. पीआईबी ने बताया कि इन दिनों व्हाट्सएप पर एक भ्रामक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना के आधुनिकीकरण और युद्ध में घायल या शहीद हुए सैनिकों के लिए एक विशेष बैंक अकाउंट में आर्थिक दान देने की बात कही गई है. इस संबंध में गलत तरीके से भेजे जा रहे संदेश में कैबिनेट के एक निर्णय का हवाला दिया गया है.

वायरल मैसेज में एक्टर अक्षय कुमार के नाम का भी हुआ इस्तेमाल –

पीआईबी ने बताया कि वायरल मैसेज में अक्षय कुमार के नाम भी इस्तेमाल हुआ है. पीआईबी ने वेबसाइट पर जारी का प्रेस रिलीज में कहा कि अक्षय कुमार को इस प्रस्ताव के मुख्य परिवाहक के रूप में बताया गया है. वायरल हो रहा मैसेज गलत है. दान देने वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए और ऐसे धोखाधड़ी वाले मैसेज का शिकार नहीं बनना चाहिए.

वायरल मैसेज में की गई 1 रुपए की मदद की मांग –

फेसबुक, व्हाट्सऐप और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे मैसेज में हर दिन 1 रुपए की मदद की मांग की गई है. यह भी दावा किया गया इन पैसों से हथियार भी खरीदे जाएंगे. पीआईबी ने इसे फेक बताया है.

यह भी पढ़ें : केरल के रामचंद्रन से कश्मीर के आदिल तक… विधानसभा में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों का नाम लेकर भावुक हुए उमर अब्दुल्ला

Next Post

सोमनाथ मंदिर अतिक्रमण मामला: 'वहां ग्रेट वॉल ऑफ चाइना बना दी', याचिकाकर्ता की दलील पर SG मेहता का करा

सुप्रीम […]
सोमनाथ-मंदिर-अतिक्रमण-मामला:-‘वहां-ग्रेट-वॉल-ऑफ-चाइना-बना-दी’,-याचिकाकर्ता-की-दलील-पर-sg-मेहता-का-करा
👉