[google-translator]

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में तैनात होगी अर्धसैनिक बलों की 137 कंपनियां, जानें सरकार ने क्य

admin

Operation Sindoor: पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के चार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत का ओर से आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाकर भीषण गोलाबारी की और मोर्टार दागे. सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने जम्मू-कश्मीर और भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे अन्य राज्यों में अर्धसैनिक बलों की 137 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है.

सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने की गोलीबारी

इन अतिरिक्त बलों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवान शामिल हैं. इन पर महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा करना और बार्डर पर रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी. पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार का इस्तेमाल कर स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई. जम्मू संभाग में प्रशासन ने क्षेत्र के सभी 10 जिलों में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं, जो 24 घंटे काम करेंगे.

भारत ने पाकिस्तानी मिसाइल को किया तबाह

पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की नाकाम कोशिश की. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही पाकिस्तान की मिसाइलों को तबाह कर दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए एयरस्ट्राइक में कम से कम 100 आतंकियों की मौत हुई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर भारत के लक्षित हमले के मद्देनजर पाकिस्तान कोई सैन्य कदम उठाता है तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि भारतीय सेना की ओर से किए गए एयरस्ट्राइक में किसी भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया.

ये भी पढ़ें :  पाकिस्‍तान ने 15 शहरों पर हमले की नाकाम कोशिश की, MEA बोला- हमारे पास पड़ा है PAK के मंसूबों का मलबा

 

Next Post

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का बड़ा बयान, बोलीं- 'सेना जो भी फैसला ले

Shama […]
operation-sindoor:-भारत-के-ऑपरेशन-सिंदूर-पर-कांग्रेस-नेता-शमा-मोहम्मद-का-बड़ा-बयान,-बोलीं-‘सेना-जो-भी-फैसला-ले
👉