[google-translator]

Operation Sindoor: ‘भारत में रहते हैं 23 करोड़ मुसलमान’, ऑपरेशन सिंदूर के बीच असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

admin

Asaduddin Owaisi on Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई,2025) को सीजफायर का ऐलान हुआ. युद्धविराम लागू होने के तीन घंटों के भीतर ही पाकिस्तानी सेना की ओर से इसका उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की ओर से भारत के सैन्य और नागिरक ढ़ांचों को लगातार निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की जा रही है. इस बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. ओवैसी ने कहा कि भारत हमारा देश है और हम पाकिस्तान से नफरत करते हैं.

असदुद्दीन ओवेसी ने कहा, “पाकिस्तान बार-बार ये भूल जाता है कि भारत में 23 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम रहते हैं. हमारे पूर्वजों ने टू-नेशन थ्योरी को पूरी तरह से नकार दिया था. हमने जिन्ना के टू-नेशन थ्योरी को नकारा है, हमने उससे नफरत की है और हमने भारत को अपने देश माना है और हम हमेशा यहीं रहेंगे.”

ओवैसी ने बताया पाकिस्तान का असली मकसद

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान का असली मकसद भारत को धर्म के आधार पर बांटना है. पाकिस्तान सिर्फ यह चाहता है कि भारत के मुस्लिम, हिंदू और अन्य समुदायों के बीच तनाव और नफरत पैदा हो.” उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तान टू-नेशन थ्योरी की बात करता है, तब यह सवाल क्यों नहीं उठता कि वो अफगानिस्तान के बॉर्डर पोस्ट पर क्यों हमला करता है या ईरान के बॉर्डर पोस्ट पर बमबारी क्यों कर रहा है? क्या अफगानी और ईरानी मुस्लिम नहीं हैं? फिर उनके खिलाफ पाकिस्तान हिंसा क्यों कर रहा है?”

ओवैसी ने कहा, “इसका कारण है पाकिस्तान की डीप स्टेट है, जो सिर्फ और सिर्फ इस्लाम का मुखौटा पहनकर अपने गैरकानूनी गतिविधियों और आतंकवाद के समर्थन को छिपाने की कोशिश करता है.”

पाकिस्तान ने 75 सालों से सिर्फ नफरत फैलाया है- ओवैसी

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान पिछले 75 सालों से भारत के खिलाफ यही करता आ रहा है. पाकिस्तान भारत में आतंकवादी हमले, नफरत फैलाना और भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश करता आया है. लेकिन हम भारतीय मुस्लिम एकजुट खड़े है और हमेशा रहेंगे.”

Next Post

India Pakistan Ceasefire: 'सीजफायर हो या नहीं, कोई फर्क नहीं पड़ेगा', असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सरकार पर सवाल

Operation […]
india-pakistan-ceasefire:-‘सीजफायर-हो-या-नहीं,-कोई-फर्क-नहीं-पड़ेगा’,-असदुद्दीन-ओवैसी-ने-उठाए-सरकार-पर-सवाल
👉