[google-translator]

‘डोनाल्ड ट्रंप से भारत को पता चला सीजफायर का ऐलान’, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा बयान

admin

India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद राजनीति भी शुरू हो चुकी है. मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और संसद के विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. उन्होंने शनिवार (10 मई, 2025) को कहा कि भारत ने सीजफायर कर लिया है, ये बात भी हमें डोनाल्ड ट्रंप से पता चली है. 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति के माध्यम से भारत को पता चला, हम सभी को पता चला, आपको भी पता चला कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि एक देश के रूप में भारत के पास कई सवाल हैं. इन सवालों के जवाब संसद के विशेष सत्र के माध्यम से आने चाहिए और इसके लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए.” इसके अलावा उन्होंने इस निर्णय पर कटाक्ष करते हुए एक्स लिखा, भारत आज इंदिरा गांधी को याद कर रहा है. 

भारत ने किया सीजफायर का ऐलान 

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच शनिवार को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि दोनों पक्षों में आज शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दोनों पक्षों के बीच सहमति की जानकारी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दी. उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई. भारत ने सभी प्रकार के आतंकवाद के विरुद्ध अपना अडिग रुख कायम रखा है और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा.” 

Next Post

पाकिस्तान के वो 3 बड़े झूठ, जिन्हें कर्नल सोफिया कुरैशी ने दुनिया के सामने किया बेनकाब

MOD […]
पाकिस्तान-के-वो-3-बड़े-झूठ,-जिन्हें-कर्नल-सोफिया-कुरैशी-ने-दुनिया-के-सामने-किया-बेनकाब
👉